चेरी रेड स्किम्पी टैंक टॉप में Kim Kardashian का हॉट लुक, होटल से बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से खींचा सबका ध्यान
Thursday, Nov 13, 2025-04:58 PM (IST)
बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जब उन्हें रियो डी जेनेरियो के कोपाकबाना पैलेस होटल से बाहर स्पॉट किया गया तो इस दौरान उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंका दिया। 45 साल की इस टीवी स्टार ने इस बार बेहद बोल्ड और अनोखा स्टाइल अपनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं।

लुक की बात करें तो इस दौरान किम ने ब्रा-फ्री चेरी रेड कलर का बेहद स्किम्पी टैंक टॉप पहना, जो आगे से डीप नेक था और पीछे से पतली डोरियों के जरिए बंधा हुआ था। इसके ऊपर उन्होंने रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर की जैकेट डाली थी, जो उनके कंधों से फिसली हुई नजर आई।

अपने लुक को पूरा करने के लिए किम ने लो-राइज ब्लैक पैंट पहनी, जिसमें रेड स्ट्राइप्स का डिटेलिंग था।

मेकअप की बात करें तो किम ने अपने जेट-ब्लैक बालों का बन बनाया और बहुत लाइट मेकअप किया। आंखों पर उन्होंने ब्लैक कलर के नैरो सनग्लासेस लगाए। ओवरऑल लुक में किम का स्टाइल देखते ही बना।

किम कार्दशियन, जो आमतौर पर क्रिश्चियन लूबोटिन की हाई हील्स या वर्साचे के बूट्स में नजर आती हैं, इस बार अपने बेहद कैजुअल और एक्सपेरिमेंटल लुक से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।
