''मोहब्बतें'' की एक्ट्रैस को पति ने छोड़ दिया था दूसरी औरत के लिए लेकिन अब

Monday, Apr 10, 2017-05:00 PM (IST)

मुंबई: 'मोहब्बतें' की एक्ट्रैस किम शर्मा ने केन्याई बिजनेसमेन अली पुंजानी के साथ शादी की थी। खबरों की मानें तो किम शर्मा के केन्याई पति ने उन्हें किसी दूसरी औरत के लिए छोड़ दिया है। अब किम मुंबई वापस आ गई हैं और उनकी माली हालात ठीक नहीं है।

किम शर्मा और उनके केन्याई पति अली पुंजानी ने एक हफ्ते डेटिंग करने के बाद साल 2010 में शादी करने का फैसला किया था। खबरें आ रही हैं कि किम ने अपना नाम चेंज कर लिया है और अब वो किमी हो चुकी हैं। किम अभी काम की तलाश में मुंबई आ चुकी हैं. उनके पति के साथ उनका कानूनी रूप से तलाक हुआ है या नहीं इस बात का पता अभी नहीं चल सका है। उन्हें उनके पति से तलाक के बाद पैसे मिले हैं या नहीं इस बात की भी कोई खबर अभी तक नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News