‘शादी में जरूर आना’ के बिहाइंड-द-सीन पलों को साझा कर कृति खरबंदा मना रही हैं 8 साल का जश्न

Monday, Nov 10, 2025-04:54 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आठ साल पहले ‘शादी में ज़रूर आना’ ने दर्शकों को हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी और गहराई से लिखी गई महिला किरदारों में से एक आरती शुक्ला से मिलवाया था, जिसे कृति खरबंदा ने बखूबी निभाया था। कृति की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस और राजकुमार राव का शानदार अभिनय, इस फिल्म की कहानी की जान थे।

आरती के रूप में कृति ने एक ऐसी महिला को जीवंत किया था, जो सपनों और ज़िम्मेदारियों के बीच बंटी हुई थी, महत्वाकांक्षी, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ी, भावनात्मक, लेकिन आत्मसम्मान से भरपूर। एक उम्मीदों से भरी दुल्हन से लेकर आत्मनिर्भर और मज़बूत महिला तक का उनका सफर दर्शकों के दिलों को छू गया। कृति ने आरती में जो सच्चाई और सहजता भरी, उसने इस किरदार को बेहद प्रेरणादायक बना दिया। विशेष रूप से उन्होंने यह बताया कि कोमलता और मज़बूती एक साथ एक ही अस्तित्व में रह सकती हैं।

फिलहाल अपनी इस खूबसूरत और सुपरहिट फिल्म के आठ साल पूरे होने की ख़ुशी में कृति ने सोशल मीडिया पर कुछ यादगार तस्वीरें साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं —

“8 years of Sattu and Aarti! ❤️
.
.
.
#shaadimainzarooraana”

उस दौर में जब रोमांटिक फिल्मों में महिला किरदार अक्सर पीछे रह जाती थीं, तब कृति ने आरती को गहराई और गरिमा के साथ पेश किया। राजकुमार राव के साथ उनकी केमिस्ट्री तो लाजवाब थी ही, लेकिन जो सबसे ज़्यादा उभरा, वह था आरती के भावनात्मक सफर पर उनका सहज नियंत्रण। अपने किरदार के हर झिझक, हर दर्द और हर जीत को उन्होंने सजीव बना दिया था।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News