भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर पीएम मोदी खफा हुआ बॉलीवुड का ये खान, बोला- नाम नरेन्दर, काम सरेंडर!

Tuesday, May 13, 2025-11:18 AM (IST)


मुंबई: प्रोड्यूसर-एक्टर और खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं।  हाल ही में  केआरके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पाकिस्तान के युद्ध पर अपना रिएक्शन दिया है।

PunjabKesari

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम यानि के सीजफायर से केआरके सहमत नहीं दिखाई दे रहे हैं। वो अभी और चाहते हैं भारत इससे भी ज्यादा बुरी तरह से पाकिस्तान और आतंक की कलई खोले। केआरके ने एक्स पर कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा-'मुझे लगता है, सीजफायर के लिए मोदी जी 100 प्रतिशत सही है क्योंकि वो एक पॉलिटिशिन हैं और उन्हें सब कुछ सिर्फ वोट के लिए ही करना होता है। ये हमारी गलती है अगर हम जरूरत से ज्यादा एक्साइटेड हो गए और ये भूल गए ही पॉलिटिशियन ही इस दुनिया को चला रहे हैं ना कि इमोशनल फूल्स। #IndiaPakistanWar'

PunjabKesari

इसके साथ ही केआरके ने एक ट्वीट में केआरके ने इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी के लिए लिखा- "वो आयरन लेडी थी, ये साइयन मैन है!"

PunjabKesari

केआरके यहीं नहीं रुके इसके बाद अपने एक ट्वीट में केआरके लिखते हैं- "नाम नरेन्दर~काम सरेंडर।''

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केआरके अपने ऐसे बयानों के लेकर सुर्खियों में हैं बल्कि आए दिन केआरके के ट्वीट और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News