पकौड़े बेचते नजर आए कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा ने सुनाई खरी-खोटी; वीडियो वायरल

Wednesday, Apr 30, 2025-05:14 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ मजेदार शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर उनके फैंस पहले हैरान रह गए और फिर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। इस वीडियो में कृष्णा देसी अंदाज़ में नजर आ रहे हैं, जहां वो पकौड़े तलते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने शर्ट पहनी हुई है और गले में एक गमछा डाला है। खास बात ये है कि वो पकौड़े तलते हुए भोजपुरी गाना भी गा रहे हैं।

वीडियो में अचानक कीकू शारदा एंट्री करते हैं और पहले तो कृष्णा के गाने की तारीफ करते हैं। लेकिन जब देखते हैं कि पकौड़े ठीक से नहीं बने हैं, तो झुंझलाकर बोलते हैं- 'ये कब से कर रहे हो? एक वड़ा नहीं बना तुमसे!' वहीं कृष्णा इस सवाल को कुछ और समझते हैं और अपनी पारिवारिक कहानी सुनाने लगते हैं, '60 साल पहले हमारे बाबूजी बंबई आए थे…' ये सुनते ही कीकू और चिढ़ जाते हैं और उन्हें बीच में रोक देते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। कोई लिख रहा है 'आप दोनों को देखकर दिन बन गया', तो कोई कह रहा है 'कृष्णा की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है।' दर्शकों को दोनों की जुगलबंदी और देसी अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

बता दें कि कृष्णा इन दिनों टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं, जहां वे अपनी कुकिंग स्किल्स से सबको इम्प्रेस कर रहे हैं। यह वीडियो उसी शो से जुड़ा एक मजेदार प्रोमो या प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन इसे देखकर एक बात साफ है कि कृष्णा और कीकू की जोड़ी आज भी दर्शकों को खूब हंसा रही है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News