इंडस्ट्री में होने वाले दुष्कर्म पर कुनिका ने हीरोइनों की निकाली गलती तो भड़के कुमार सानू के बेटे, कहा-मुंह ज्यादा नहीं खोलना, वरना..

Thursday, Sep 11, 2025-05:48 PM (IST)

मुंबई. कुनिका सदानंद इस वक्त बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट बनी हुई हैं। शो में वह अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, उनकी टिप्पणियों के चलते लोग उनकी कड़ी आलोचना भी कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी मस्ती में गेम खेल रही हैं। इसी बीच अब उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद फेमस सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने उनकी लताड़ लगाई है।

PunjabKesari


वायरल क्लिप में कुनिका कह रही हैं कि बॉलीवुड में दुष्कर्म आदि नहीं होता जबकि महिलाएं डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर को हिंट देती हैं। 

कुनिका ने कहा,'हमारी इंडस्ट्री में ना मैं ऐसा मानती हूं कि दुष्कर्म नहीं होता है। कहीं ना कहीं लड़की की तरफ से भी एक इशारा होता है। अब जैसे मैं आपके पास आई काम के लिए, हाय सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं कोई अच्छा रोल होगा तो...ये हो गया एक?'

 

View this post on Instagram

A post shared by kylie (@kylie.coree)


कुनिका फिर आगे कहती हैं- "अगर तुम ठीक से पेश आओ... और वो ऐसे-ऐसे नैन नक्श करके बोलती हैं..." 


जब होस्ट ने कहा कि उन्होंने एक्ट्रेसेस को निर्देशकों के कॉलर ठीक करते देखा है, तो कुनिका ने कहा कि अगर वे किसी निर्देशक के परफ्यूम की तारीफ करेंगी, तो वह उन्हें पास आकर उसे सूंघने के लिए कहेंगे ही।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले में स्ट्रेटफॉर्वर्ड रहते हैं उनके साथ कभी ऐसा नहीं होता। बॉस मुझे किसी भी कीमत पर काम नहीं बनाना है। 

ये क्लिप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग कुनिका के इस स्टेटमेंट से काफी नाराज दिखे रहे हैं।
 वहीं, कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा,'पूरी जिंदगी खुद ऐसा किया। शादीशुदा मर्दों के साथ और जिस किसी के भी साथ वह हाथ लगा सकती थीं। मुंह ज्यादा नहीं खोलना है। बहुत धोतिया खुल जाएंगी फिर।' 

बता दें कि कुनिका सदानंद सिंगर कुमार शानू के साथ छह साल लंबे रिलेशन में रही थीं, जबकि वह शादीशुदा थे।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News