मिलिए 'कुंडली भाग्य' की स्टार कास्ट से
Friday, Jul 07, 2017-12:42 PM (IST)
नई दिल्ली : तीन साल पहले ज़ी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' शुरू हुआ जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला। 'कुमकुम भाग्य' में अभी (शब्बीर अहलूवालिया) और प्रज्ञा (सृष्टि झा) की प्रेम कहानी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया जिस वजह से यह शो हजार एपिसोड्स पूरे करने की राह पर हैं और अब टीवी की शो क्वीन निर्माता एकता कपूर 'कुमकुम भाग्य' का स्पिन ऑफ 'कुंडली भाग्य' लेकर आ रही हैं। यह टीवी पर उनका पहला स्पिन ऑफ़ शो है जोकि ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा।
यह शो 'कुमकुम भाग्य' की ही आगे की कहानी दिखाएगा लेकिन इस शो की कहानी अभि और प्रज्ञा के इर्द-गिर्द नहीं घूमेगी। इसमें चार नए किरदार दिखाई देंगे। यानि इस कहानी में अभि के दो भाई और प्रज्ञा की दो बहनें दिखाई देंगी, जिस पर शो की कहानी दिखाई जाएगी। शो के लीड रोल में मनित जौरा, ऋषभ का रोल अदा करेंगे तो वहीं धीरज धूपर दिखाई देंगे करण लूथरा के रोल में। प्रज्ञा की दो छोटी बहनों का किरदार श्रद्धा आर्य (प्रीता) और अंजुम फकीह (सृष्टि) निभाएंगी। शो में धीरज धूपर क्रिकेटर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे लेकिन शो पूरी तरह से फिक्शनल होगा।
