रेड लेदर आउटफिट में काइली जेनर का हद से बोल्ड अवतार, यूं दिए पोज कि एक ही झलक से फैंस को बना लिया दीवाना

Sunday, Dec 07, 2025-05:45 PM (IST)

PunjabKesariबॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड की पॉपुलर सेलिब्रिटी और बिजनेसवुमन काइली जेनर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई क्रिसमस-थीम वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ खूब चर्चा में है। 28 वर्षीय काइली ने अपने इस फोटोशूट में ऐसा लुक अपनाया जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी।

 

PunjabKesari

लुक की बात करें तो इस दौरान काइला रेड लेदर क्रॉप टॉप में बेहद हॉट लग रही हैं। टॉप की डीप नेकलाइन में उनके क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। उनका यह आउटफिट पूरी तरह से बॉडी-हगिंग था, जिसने उनकी आवरग्लास फिगर को बेहद खूबसूरती से हाइलाइट किया।

PunjabKesari

अपने बालों को काइली ने खुले, वेवी और नेचुरल फ्लो में स्टाइल किया था। उनका हेवी ग्लैम मेकअप- शार्प कॉनटूर, डीप टोन लिप्स और बोल्ड आईमेकअप-उनकी खूबसूरती को और अधिक निखार रहा है।

PunjabKesari


उनका यह पूरा गेटअप 'क्लासिक हॉलीवुड बॉम्बशेल' स्टाइल की याद दिलाता है।

PunjabKesari

 

क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर काइली ने कैमरे की ओर एक स्मोल्डरिंग, कोमल लेकिन हॉट 'कम-हिदर' लुक दिया, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया।

तस्वीरों की एक झलक में काइली हाथ में एक ड्रिंक पकड़े दिखाई दीं। शॉट में काइली ब्रांड को बेहद कैज़ुअल और स्टाइलिश अंदाज़ में प्रमोट करती नजर आईं।

इस फोटोशूट के सामने आने के साथ ही काइली की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि हॉलीवुड एक्टर टिमोथी चालमेट के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News