स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग शॉर्ट्स में काइली जेनर का दिखा फिट फिगर, कातिलाना अंदाज से किया फैंस को कायल

Friday, Oct 24, 2025-05:42 PM (IST)

अमेरिका. हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर न सिर्फ एक फैशन और ब्यूटी आइकन हैं, बल्कि फिटनेस गोल्स सेट करने में भी किसी से पीछे नहीं हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद आकर्षक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे अपने टोंड एब्स को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अब इंटरनेट पर हसीना की ये तस्वीरें खूब तबाही मचा रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 28 वर्षीय ब्यूटी मोगल और रियलिटी टीवी स्टार ने इस फोटोशूट के लिए Alo Yoga ब्रांड के स्टाइलिश फिटनेस आउटफिट्स पहने।

PunjabKesari

वाइन कलर के एयरलिफ्ट रेसरबैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ उन्होंने मैचिंग शॉर्ट्स पेयर किया, जो उनकी फिगर पर पूरी तरह फिट बैठ रहा है और उनके कर्वी फिगर को उभार रहा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने Alo Yoga का बड़ा डफल बैग भी कैरी किया, जो उनके आउटफिट से मैच कर रहा है।

PunjabKesari

अपने बालों को काइली ने बीच से पार्ट खुले छोड़ा है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने सिग्नेचर ग्लैम लुक को बरकरार रखा। हल्के आईशैडो, डिफाइंड लैशेज और सॉफ्ट न्यूड शेड लिप्स के साथ काइली का मेकअप बेहद सटल लेकिन गॉर्जियस लग रहा है। ओवरऑल लुक में काइली अपने स्टाइल और अंदाज से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए