काइली जेनर ने टेप से चिपकाई थी Met Gala की हील्स, बाद में हुआ बुरा हाल, फंसे पैर तो दर्द से निकली चीख
Thursday, May 08, 2025-04:58 PM (IST)

मुंबई. मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर शिरकत करने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर काफी सुर्खियों में हैंं। जहां मेट गाला में अपने शानदार और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट से उन्होंने अपने फैंस को खूब इंप्रेस किया, वहीं इस परफेक्ट लुक के पीछे उन्हें काफी दर्द को झेलना पड़ा, खासकर हील्स की वजह से। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काइली काफी परेशान होती दिख रही हैं।
Met Gala के बाद काइली जेनर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी हाई-एंड हील्स से अपने पैरों को निकालने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि काइली के पैर हील्स में बुरी तरह फंस गए थे और उन्हें बाहर निकालना आसान नहीं था। काइली की टीम वॉटर स्प्रे का इस्तेमाल कर रही थी ताकि फंसे हुए पैर को राहत मिल सके। इस दौरान काइली दर्द से कराहती दिखीं।
काइली ने वीडियो में बताया कि उनके डिजाइनर मैक्स ने उन्हें अपने पैरों को हील्स में टेप करने की सलाह दी थी ताकि परफेक्ट फिटिंग मिल सके। लेकिन इस सलाह का नतीजा यह हुआ कि उनके पैर हील्स में ही चिपक गए। वह कहती हैं, "मैक्स ने कहा था कि टेप कर लो… अब देखो क्या हो गया!"
हील्स की कीमत और काइली का रिएक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली की ये स्ट्रैपी ब्लैक हील्स करीब 700 यूरो (लगभग ₹65,000) की थीं। जब काफी कोशिशों के बाद काइली के पैर आखिरकार हील्स से बाहर आए, तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पैरों की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "They’re OK!" यानी अब सब ठीक है।