लॉन्च इवेंट में काइली ने हॉट लुक से बरपाया कहर, ट्रांसपेरेंट न्यूड ड्रेस में नजर आए एक्ट्रेस के इनरगार्मेंट्स

Thursday, May 04, 2023-04:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. काइली जेनर हॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा अपने लुक से फैंस को मात देती हैं। कोई पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग वह हर लुक को बड़े सलीके से कैरी करती हैं। हाल ही में इस मोस्ट ब्यूटीफुल दिवा को न्यूयॉर्क सिटी में  जीन पॉल गॉल्टियर x द वेबस्टर लॉन्च में बेटी संग स्पॉट किया गया। इस इवेंट में वह अपने लुक से खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। इस लुक की तस्वीरें काइली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari


लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में काइली जेनर न्यूड कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कहर बरपा रही हैं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट हुआ है।

PunjabKesari

 

इस ड्रेस में काइली बेहद हॉट लग रही हैं और उनके इनरगार्मेंट्स भी दिख रहे हैं।

PunjabKesari

 

इस लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और ग्लोसी लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है और बालों का लो बन बनाया हुआ है।

PunjabKesari

 

हॉट लुक कैरी किए काइली कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज दे रही हैं और कई तस्वीरों में बेटी के साथ भी नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

बता दें, हाल ही में काइली जेनर Met Gala 2023 के रेड कार्पेट पर उतरी थीं, जहां वह रेड ड्रेस में अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरती दिखी थीं। फैंस को काइली का मेट गाला लुक बेहद पसंद आया था।


 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News