Viral Video लबूब डॉल बनीं भाभी ! रेड साड़ी और मांग टीका....दिखा देसी अंदाज़

Saturday, Jul 19, 2025-03:46 PM (IST)

मुंबई: देशभर में इन दिनों 'लबूब डॉल' का क्रेज हैं। यह एक खास तरह की कलेक्टिबल डॉल है जो सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हो रही है। इसकी बड़ी आंखें, नुकीले कान और शरारती मुस्कान इसे बाकी डॉल्स से अलग बनाती है। लोग इसे खिलौने की तरह नहीं, बल्कि डेकोरेशन आइटम या कलेक्टिबल के तौर पर खरीद रहे हैं। वहीं अब इस बीच 'लबूब डॉल' को लोगों ने 'इंडियन भाभी' बनाकर सोशल मीडिया पर पेश किया है इस डॉल को साड़ी पहनाई हुई है और उसे जूलरी से लाद रखा है। अब सोशल मीडिया पर 'लबूब डॉल भाभी' लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝟐𝟒𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐨𝐤𝐞 (Where U Can Buy Ur Desires) (@24thspoke)

सोशल मीडिया पर वायरल 'लबूब डॉल भाभी' के लुक की बात करें तो उसे लाल रंग की साड़ी पहना रखी है जिस पर गोल्डन वर्क हो रहा है। इसके साथ ही एक हैवी मांग टीक भी इसको पहना रखा है। 'लबूब डॉल का यह देसी वर्जन है, जिसे लोग भाभी के रूप में देख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउं में 'मेरे वीर ने व्याह के लिआंदी भाभी मेरी हूर वरगी' बज रहा है। वायरल 'लबूब डॉल भाभी' के इस पोस्ट पर लोग क्या कमेंट्स कर रहे हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News