लेडी गागा ने की माइकल पोलांस्की से सगाई, पेरिस ओलंपिक में खुद किया इस बात का खुलासा
Monday, Jul 29, 2024-01:40 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फेमस सिंगर लेडी गागा इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रस्तुति देते देखा गया, जहां उन्होंने दिवंगत जिजी जीनमैयर का गीत 'मॉन ट्रुक एन प्लम्स' गाकर सबका दिल जीत लिया। वहीं, अब वह एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिससे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
पेरिस ओलंपिक से वायरल हो रहे वीडियो में लेडी गागा फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल को माइकल पोलांस्की से मिलवाती दिख रही हैं। इसी वक्त इस बात का खुलासा हुआ कि उन्होंने माइकल से सगाई कर ली है। दरअसल, लेडी गागा ने फ्रांस के प्रधानमंत्री को माइकल पोलांस्की का परिचय देते हुए उन्हें अपना मंगेतर बताया।Lady Gaga seems to be engaged after introducing boyfriend Michael Polansky as “my fiancé” to the French Prime Minister. pic.twitter.com/SsZmseVaWG
— Pop Base (@PopBase) July 28, 2024
उड़ी थी सगाई की अफवाह
बता दें, इस साल अप्रैल में लेडी गागा की सगाई की अफवाह उड़ी थी, जिसे उन्होंने खुद हवा दी थी। गागा एक बड़े हीरे वाली अंगूठी पहने नजर आई थीं। उस वक्त तक यह महज एक अफवाह ही बनकर रह गई थी, लेकिन अब यह हकीकत में बदल गई है। ऐसे में फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं।