ये क्या...रोटी छीन लंगूर ने उड़ाई दावत तो जोर जोर से रोने लगा बच्चा,बेटे को बचाने के बजाए Reel बनाते रहे पापा

Tuesday, May 20, 2025-04:46 PM (IST)


मुंबई: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपने बेटे को मुसीबत में देखकर भी मदद करने की बजाए वीडियो बनाता दिख रहा है। जी हां, आपने ठी सुना। वीडियो में एक लंगूर छत से उतरकर छोटे बच्चे के हाथ से रोटी छीन लेता है और वहीं बैठकर खाने लगता है। बच्चा घबरा कर रोने लगता है लेकिन पिता वीडियो बनाते हुए उसे शांत करवाते हुए  सिर्फ इतना कहते हैं- 'बैठे रहो, काटेगा नहीं। 

वीडियो में पीछे से महिला की आवाज़ (संभवतः मां) आती है जो कहती हैं, 'अरे वो रो रहा है, हटा लो,' लेकिन पिता बेहद आराम से जवाब देते हैं, 'नहीं काटेगा, पापा है तो।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News