''मेरा प्यार नींद में है, इसलिए मेरी दुनिया..पति दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो का इंस्टाग्राम पर डेब्यू, बयां किया हाल-ए-दिल

Friday, Jul 07, 2023-04:05 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की आज 7 जुलाई को पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस  सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है। उन्होंने दिवंगत पति के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इमोशनल नोट लिखा है। फैंस सायरा के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

PunjabKesari

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू के साथ पहले पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर कीं। एक ब्लैक एंड व्हाइट और एक कलरफुल। एक कपल के जवानी की फोटो है और दूसरी कई सालों बाद एक-दूसरे संग वक्त बिताए पलों खूबसूरत पलों की तस्वीर है।  इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं...'मैं ये नोट 7 जुलाई को शेयर कर रही हूं, विशेष रूप से दुनियाभर के उन सभी शुभचिंतकों और दोस्तों के लिए मैं अपना आभार व्यक्त कर रही हूं, जिन्होंने आज तक मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए अपने प्यार और सम्मान से मुझे अभिभूत किया है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

आगे दिलीप कुमार को याद करते हुए उन्हें नींद से उठने की गुजारिश करते हुए सायरा बानो लिखती हैं, 'उठ अपनी जुंबिश-ए-मिजगान से ताजा कर दे हयात, कह रुका रुका कदम-ए-कायनात हैं साकी। मेरा प्यार नींद में है, इसलिए मेरी पूरी दुनिया शांत है। मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वो जाग जाएं ताकि उनके जागने से मेरी दुनिया फिर से जीवंत हो जाए। आज तक मुझे लगता है कि वो मेरे साथ हैं और चाहे कुछ भी हो, हम जीवन की राह पर साथ-साथ चलेंगे, हाथ में हाथ डालकर, विचारों में एक और समय के अंत तक एक रहेंगे।'

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने लिखा, 'दिलीप साहब न केवल मेरे जीवन के लिए, बल्कि सभी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहे हैं। वो न केवल अब तक के सबसे महान एक्टर रहे हैं, बल्कि एक बहुत ही महान इंसान भी हैं... गरिमा के साथ विनम्रता की सच्ची तस्वीर।'


इसके साथ ही सायरा बानो ने बताया कि वो इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार की जिंदगी, विचारों और उनके विजन को शेयर करेंगी। फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनके समर्पण और डेडिकेशन के बारे में शेयर करेंगी और उन्होंने समाज के लिए भी क्या कुछ किया, वो भी बताएंगे। 


बता दें, आज दिलीप कुमार की दूसरी डेथ एनिवर्सिरी है। उन्होंने 7 जुलाई 2021 को उनका निधन हो गया था। वो 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News