''पागल हो चुकी है तू'' अंकिता पर चिल्लाए विक्की,नेशनल TV में भिड़े पति-पत्नी, गुस्से में एक्ट्रेस के मुंह से निकली ये गलत बात

Tuesday, Jul 22, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की हमेशा नोंक-झोंक देखने को मिलती है। वैसे तो फैंस कपल की इस नोक-झोंक को भी बहुत पसंद आता है लेकिन जब विक्की अंकिता पर गुस्सा करते हैं तो ये बात एक्ट्रेस के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है।

PunjabKesari

अंकिता और विक्की इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं। दोनों कुकिंग करने के साथ खूब मस्ती भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की की लेटेस्ट एपिसोड के सेट पर लड़ाई हो गई।

PunjabKesari

अंकिता और विक्की की लड़ाई एक डिश क बनाने को लेकर हुई। दरअसल हुआ ये कि विक्की को लगा कि अंकिता डिश बनाते हुए सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं जिसकी वजह से वो अंकिता से इरिटेट हो गए और गुस्से में उनपर भड़क गए। विक्की अंकिता से गुस्सा हो गए और बोले- 'पागल हो चुकी है तू।'

PunjabKesari

 

अंकिता को विक्की की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। अंकिता भी विक्की से गुस्सा हो गईं और बोलीं- 'पागल कहीं का।' इसके बाद अंकिता से विक्की ने पूछा- 'वो उन्हें पागल क्यों कह रही है?' इस पर अंकिता ने कहा- 'तूने मुझे पागल बोला पहले। मैंने नहीं बोला।' अंकिता और विक्की की लड़ाई यहीं नहीं रुकी।विक्की ने अंकिता को कहा- 'इतना हाइपर होने की जरुरत है?' अंकिता ने इसके जवाब में कहा- 'आप हो रहे हो।' इसके बाद विक्की ने कहा- 'तू गलत कर रही है।'

PunjabKesari

अंकिता और विक्की साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। लाफ्टर शेफ्स 2 से पहले दोनों बिग बॉस में भी साथ में नजर आए थे। वहां भी दोनों लड़ाई करते हुए नजर आते थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News