Funeral Pics: निधन के 1 महीने बाद लियाम पेन का अंतिम संस्कार, नम आंखों से गर्लफ्रेंड और ''वन डायरेक्शन'' के सदस्यों ने दी विदाई

Thursday, Nov 21, 2024-02:13 PM (IST)

लंदन:पूर्व वन डायरेक्शन के गायक लियाम पेन अब इस दुनिया में नहीं है। लियाम की 16 अक्टूबर को अर्जेंटीना के होटल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी। वहीं 1 महीने बाद यानि 20 नवंबर को लियाम पेन को अंतिम विदाई दी गई।

PunjabKesari

जी हां, लियाम पेन को बुधवार को उनके होमटाउन इंग्लैंड के होम काउंटियों में दफनाया गया। सिंगर के अंतिम संस्कार में उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। सबकी आंखें नम थीं।

PunjabKesari

सिंगर की गर्लफ्रेंड केट भी नम आंखों से अपने प्यार को अंतिम विदाई देने पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं। 

PunjabKesari

लियाम के अंतिम संस्कार में अन्य लोगों में लियाम के वन डायरेक्शन बैंडमेट्स हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, नियाल होरान और लुइस टॉमलिंसन शामिल थे। कॉमेडियन और पूर्व लेट नाइट टेलीविज़न होस्ट, जेम्स कॉर्डन, दिस मॉर्निंग प्रेजेंटर रोशेल ह्यूम्स और पति मार्विन और किम्बर्ली वॉल्श और गर्ल्स अलाउड की निकोला रॉबर्ट्स भी शामिल हुए। 

PunjabKesari


16 अक्टूबर को अर्जेंटीना में एक होटल की बालकनी से गिरने से गायक की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि उस दिन वह नशे में थे।उनके शरीर में मिली दवाओं के कॉकटेल ने प्रशंसकों को और भी परेशान कर दिया।

PunjabKesari

बता दें कि मौत के बाद उनके शरीर में कई तरह के नशीले पदार्थ पाए गए थे। जांच में  यह भी पता चला कि मौत से पहले लियाम पेन ने "पिंक कोकेन" का सेवन किया था, जो कि तुसी के नाम से जानी जाने वाली एक दवा है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News