लॉस एंजेलिस में न्यूड लुक में स्पॉट हुईं लिंडसे लोहान, स्किनफिट आउटफिट में दिखीं स्लिम फिट
Wednesday, Jul 16, 2025-06:21 PM (IST)

लंदन. हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस लिंडसे लोहान अक्सर अपने लुक्स से फैंस का ध्यान खींचती है। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस की सड़कों पर एक शॉपिंग ट्रिप के दौरान स्पॉट हुईं, जहां उनका स्लिम और फिट लुक एक बार फिर हर किसी का ध्यान खींचता दिखा।
पैपराजी कैमरे में कैद हुईं लिंडसे इस दौरान बेहद कैजुअल लेकिन आकर्षक अंदाज में नजर आईं। 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने इस मौके पर न्यूड कलर का एक सटल और बॉडी-हगिंग को-ऑर्ड सेट पहना, जिसमें एक सिंपल टी-शर्ट और उससे मैचिंग लेगिंग्स शामिल थे। यह आउटफिट उनके टोंड फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था।
अपने लुक को कंप्लीट करते हुए लिंडसे ने ब्लैक स्नीकर्स पहने, जो उनके कंफर्टेबल लेकिन स्टाइलिश लुक को पूरा कर रहे थे। साथ ही उन्होंने अपने सामान को कैरी करने के लिए एक छोटा ब्लैक हर्मेस हैंडबैग लिया हुआ था, जो उनकी कुल लुक में एक लग्जरी टच दे रहा था।
धूप से बचने के लिए लिंडसे ने आंखों पर डार्क शेड्स वाले डिजाइनर सनग्लासेस पहने, जो उनके पूरे लुक को ग्लैमरस बना रहे थे।
गौरतलब है कि लिंडसे लोहान ने कुछ ही दिन पहले, 2 जुलाई को अपना बर्थडे इटली में मनाया था। अब वे अमेरिका लौट चुकी हैं और अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।