मां जैसा कोई नहीं...बच्चों को बचाने के लिए बब्बर शेर से भिड़ गईं शेरनियां, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

Wednesday, May 21, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई: भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई है ...ये फेमस दिल छू लेने वाली कहावत हम अक्सर सुनते आए हैं। वहीं अब यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है अफ्रीका के सेरेन्गेटी के मासी कोप्ज ( Serengeti Maasai Kopjes) में जहां दो शेरनियों ने अपने शावकों की सुरक्षा के लिए ऐसा साहस दिखाया कि दिल दहल जाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Venkat Krishnan (@venkat_krishnan22)

 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक शेर शावकों के पास आने की कोशिश करता है, दो शेरनियां तुरंत एक्शन मोड में आ जाती हैं। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के दौड़कर शेर का सामना किया और उसे रूह कंपा देने वाली दहाड़ देकर चेतावनी दी कि वह उनके बच्चों से दूर रहे। इस रोमांचक पल को फोटोग्राफर वेंकट कृष्णन (Photographer Venkat Krishnan) ने कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया। उन्होंने इस घटना को "जंगल का सबसे एपिक झगड़ा" बताया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News