आवाज़ जो रूह को छू जाए..लोगों की डिमांड पर लड़के ने  गाई ऐसी गज़ल, फैन हुए आयुष्मान खुराना

Friday, Jan 03, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई: गज़ल सुनने का शौक सभी को होता है शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गज़ल सुनना पसंद नहीं होगा। जगजीत सिंह ऐसे गज़ल गायक थे जिनकी हर गज़ल आज भी लोगों के दिल में उतर जाती है।सोशल मीडिया पर एक छोटा बच्चा इन दिनों अपनी गज़ल गायकी को लेकर लोगों के बीच छाया हुआ है। इस लड़के की लोकप्रिय ग़ज़ल नियत-ए-शौक की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nishant gupta superstar singer season-3 Top-10 (@nishantclassic)

निशांत गुप्ता जो एक प्रतिभाशाली युवा गायक है अपने पिता द्वारा अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए परफॉर्मेंस में अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरते हैं। वीडियो में निशांत ने नियत-ए-शौक का इमोशनल वर्जन गाते हुए सिंथेसाइज़र बजाया है।

निशांत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा-'इतनी मिन्नतों के बाद नियत-ए-शौक़। मूल रूप से नूरजहां जी और आशा जी द्वारा गाया गया क्या उत्कृष्ट गीत है।मुझमें ऐसी उत्कृष्ट कृति का प्रयास करने का साहस भी नहीं है, लेकिन इसमें सीखने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए मैंने इस ग़ज़ल को गाने की कोशिश की।कृपया मेरी गलतियों के लिए पहले से माफी मांगें।'
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News