1 जुलाई को पेट में दर्द और 2 को बुखार...बच्चे ने लिखी दोस्त के लिए छुट्टी की अर्जी, हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे लोग!

Saturday, Jul 05, 2025-04:07 PM (IST)

मुंबई: बच्चे अपनी ही मस्ती में गुम रहते हैं। वे अपनी हरकतों से हंसाते हैं, गुदगुदाते हैं, कभी हैरान करते हैं, तो कभी परेशान भी कर देते हैं।कभी कभी वे गुस्सा दिलाने वाले काम भी करते हैं लेकिन अक्सर उनकी मासूमियत दिल को पिघला देती है।अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे की मासूमियत ने तो लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट ही कर दिया। उसने बहुत ही मजेदार अंदाज में 5 दिन के लिए स्कूल से छुट्टी के लिए मजेदार कारण लिखे और अर्जी बना कर दोस्त को दे दी।

PunjabKesari

वीडियो में हम देखते हैं कि एक छोटा सा बच्चा तारीख के साथ बीमारी के बाहने सोच रहा है। पहले वह लिखता है 'एक जुलाई को पेट में दर्द',  इसके बाद वह लिखता है 'दो जुलाई को बुखार' फिर वह लिखता है  '3 जुलाई को दस्त।' इसके बाद उसे कोई कारण नहीं सूझता है तो वह अपने पापा से पूछता है 'दादी को कौन सी बीमारी थी।'

PunjabKesari

इस पर उसके पिता बताते हैं कि 'दादी के उनके घुटनों में दर्द था।' यह सुन कर वह '4 जुलाई को घुटनों में दर्द लिखता है।' फिर वह सोच में पड़ जाता है। यहां पर वह सोचते हुए कहता है-'यार! पांच तारीख को कौन सी बीमारी बताऊं? ' उसे कुछ सूझता है और वह फिर पिता से पूछता है-'पापा दादा की कौन सी बीमारी थी?' इस पर पिता से जवाब मिलता है- 'दादा जी को शुगर थी बेटा' यह सुन बच्चा लिखता है- '5 तारीख को शुगर हो जाएगी।' इसके बाद वह लड़का पास बैठे दूसरे बच्चे को कापी देते हुए कहता है-'ले भाई थारी छुट्यों का पर्चो!' इसके बाद वह दूसरे लड़के से कहता है- 'ल्या थारी भी ल्या भाई!'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kant Sharma (@rajasthanisilentkillers)


हम अक्सर देखते हैं कि बच्चे स्कूल ना जाने के लिए तरह तरह के बहाने बनाते हैं जिनमें बीमार होना सबसे आम और ज्यादा बनाए जाने वाला बहाना हैइसमें भी पेट दर्द बच्चों के लिए एक तरह का सुरक्षित बहाना है जिसके लक्षण नहीं दिखते हैं इसलिए इस बहाने का उपयोग करते हैं लेकिन इस बच्चे तो बहानों के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News