न सजावट, न दिखावा...सड़क किनारे  बप्पा की मूर्ति लेकर नाचते दिखे नन्हे भक्त

Friday, Aug 29, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई:एक महिला ने सोशल मीडिया पर तीन छोटे बच्चों का एक भावुक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे हाथ से बनाई गई एक छोटी सी गणपति की मूर्ति के साथ सड़क पर गणेश चतुर्थी का जश्न मना रहे हैं। बच्चे खुशी से नाच रहे हैं और सड़क पर मूर्ति को ले जाते नजर आ रहे हैं और जब उन्होंने देखा कि महिला उनकी रिकॉर्डिंग कर रही है तो उनकी मुस्कान देखने लायक थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Komal Singh (@be_bold9193)

 

 वीडियो के कैप्शन में ने लिखा- "गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। आज मैंने इन बच्चों को हाथ से बनी एक छोटी सी गणपति की मूर्ति लेकर सड़कों पर खुशी से घूमते देखा।उनकी खुशी बेहद पवित्र और सरल थी - और मुझे एहसास हुआ कि यही इस त्योहार का असली सार है- मासूमियत, भक्ति और एकजुटता।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News