डांस टीचर ने जैसे ही बजाया ''जूती मेरी'', सीट पर ही बच्ची ने शुरु कर दिया डांस, फिर जो हुआ, बार-बार देखेंगे आप

Wednesday, Sep 17, 2025-02:38 PM (IST)

मुंबई: नेहा भसीन का गाना 'जूत्ती मेरी' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस साॅन्ग को लेकर रील्स बना रहे हैं। अब एक प्यारी सी बच्ची का प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।वीडियो में उसके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं।

PunjabKesari

उसके डांस टीचर और पेशे से कोरियोग्राफर देव छेत्री द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए।वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्ही डांसर एक क्लास में खड़ी होकर हर ताल पर सटीकता और आनंद के साथ डांस कर रही है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dev Chetri (@devchetri_)

 

उसके कदम लय के साथ सटीक रूप से मेल खाते हैं लेकिन उसके चंचल हाव-भाव ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। अपने आस-पास की चीज़ों से बेखबर वह ऐसे डांस करती है मानो दुनिया सिर्फ़ संगीत के लिए ही बनी हो। इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा- "क्लास में गाना बजाया और उसने ऐसे डांस किया जैसे कोई देख ही नहीं रहा हो। उसका आत्मविश्वास + प्यारे हाव-भाव = एकदम जादू।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News