''छम्मा-छम्मा'' पर छोटी बच्ची का दमदार डांस, एक्सप्रेशन देख आप भी कहेंगे ये तो लिटिल उर्मिला है
Wednesday, Mar 05, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई: इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफाॅर्म हैं जहां लोगों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिलता है। आए दिन इस सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होते रहते हैं। अब एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो सामने आया है जो उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माए गाने छम्मा-छम्मा पर डांस कर रही है। इस गाने पर उर्मिला का डांस इतना कमाल का था कि देखकर लोग हैरान रह गए थे।
वहीं अब ये छोटी सी बच्ची भी एक्ट्रेस को जम्कर टक्कर दे रही है। छोटी लड़की मैरून टॉप और काली स्कर्ट में शानदार दिख रही है जिसे ट्रेडिशनल मल्टीकलर मांग टीका के साथ पहना गया है। वह एक परी की तरह दिख रही है। डांस के दौरान उसके फेशियल एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया है।