स्त्री 2 के गाने तू आईं नईं पर बंगाल की गुड़िया का जबरदस्त डांस, VIDEO देख दिल हार बैठे यूजर्स

Friday, May 23, 2025-02:39 PM (IST)

मुंबई: डांस न उम्र देखता है, न मंच...इसका सबसे प्यारा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्यासा सा वीडियो है। वीडियो में पश्चिम बंगाल की नादिया ज़िले की एक नन्हीं बच्ची जबरदस्त डांस करती दिख रही है।  

View this post on Instagram

A post shared by Tomader Mehu (@tomader.mehu)

नन्हीं बंगाल की गुड़िया स्त्री- 2 के पॉपुलर गाने 'आई नई' पर पूरे जोश के साथ थिरक रही है।  यह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र Tomader Mehu ने शेयर किया है। वीडियो में बच्ची कैज़ुअल कपड़ों में नजर आ रही है लेकिन उसकी एनर्जी एक्सप्रेशंस और कूल स्टेप्स किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं हैं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News