हरियाणवी गाने पर छोटी-सी बच्ची के डांस ने लूट ली महफिल, दिखाए ऐसे मूव्स की बड़े-बड़े हो जाएं फेल
Thursday, Feb 13, 2025-04:07 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_06_588338583e.jpg)
मुंबई: हर स्कूल में एनवल फंक्शन काफी अच्छे से ऑर्गेनाइज किया जाता है।इस तरह से सेलिब्रेशन के बहाने बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने और फंक्शन को पूरी तरह एन्जॉय करने का अच्छा मौका मिल जाता है। स्कूल के एनवल फंक्शन में डांस कर रही एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बच्ची के इस जबरदस्त डांस मूव्स ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
वायरल वीडियो में करीब पांच साल की बच्ची एक हरियाणवी गाने पर मजेदार डांस करती हुई नजर आ रही है। बच्ची का टैलेंट देखकर स्कूल के एनवल फंक्शन मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी बच्ची की खूब तारीफ की जा रही है।