छोटी बच्ची ने रिक्रिएट किया करीना कपूर का पॉपुलर सॉन्ग, एक्प्रेशन और डांस देख फिदा हुए लोग

Friday, Apr 25, 2025-04:30 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर नन्हें बच्चों के क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब उज्बेकिस्तान की एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया जिसमें वह करीना कपूर के मशहूर ओह माय डार्लिंग गाने के डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में नर्मिना स्कोडिवा ब्लैक टॉप और स्टील-ब्लू जींस में नज़र आ रही हैं. उनके हाव-भाव, जो कि ग्रेस और स्वीटनेस से भरपूर थे, करीना के वाइब से मेल खाने से कहीं ज़्यादा थे। इसक्लिप में नर्मिना ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के गाने हिट हुए गाने ओह माय डार्लिंग के हुक स्टेप्स को बखूबी निभाया है। उनके फुटवर्क से लेकर उन मशहूर हैंड फ्लिक्स तक वह अपने डांस से लोगों को अपना पैन बना रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Нармина Содикова / Вокал / Танцы (@narmina_sodik)

बता दें कि साॅन्ग में करीना कपूर और ऋतिक रोशन हैं। राहुल शर्मा ने संगीत दिया है और आनंद बक्शी ने बोल लिखे हैं। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित, मुझसे दोस्ती करोगे 2002 में रिलीज़ हुई थी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News