मोहम्मद रफी के गाने पर पिता बांध रहे थे समा, पीछे से आई 2 साल की बिटिया ''रानी'' के एक सुर ने लूट ली महफिल
Thursday, May 22, 2025-02:01 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो छाया रहता है। इस समय इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। इसमें एक प्यारे से पापा अपनी नन्ही सी बिटिया 'रानी' के साथ बैठकर पुरानी फिल्म 'ब्रहमचारी' का सुपरहिट गाना 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' बड़े ही दिल से गा रहे हैं। वीडियो में नगावांग अपनी बेटी तेनजिन डोनसेल के साथ क्लासिक अंदाज में मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर का ये गीत गाते दिखते हैं।
वीडियो में जब पापा गाने की मशहूर लाइन "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबां पर" गाते हैं तभी उनकी नन्ही सी रानी बड़ी ही मासूमियत से बोल पड़ती है। "अच्छाष" उसका वो भोला-सा जवाब ऐसा दिल छू जाता है कि जो भी देखता है, अपने आप मुस्कुरा उठता है।
बेटी की मासूम आवाज और पिता की मुस्कान लोगों को खूब पसंद आ रही हैष वीडियो न सिर्फ दिल छू जाता है बल्कि याद दिला देता है कि संगीत और प्यार की कोई उम्र नहीं होती।