Love Island फेम पॉल डैनन का निधन, 46 की उम्र में ली अंतिम सांस
Friday, Jan 17, 2025-08:44 AM (IST)
मुंबई: सिनेमा जगत से एक के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां वीरवार की सुबह सबसे पहले सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। अब हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है।
खबर है कि Love Island और Hollyoaks फेम एक्टर पॉल डैनन अब हमारे बीच नहीं रहे। महज 46 साल की उम्र में पॉल डैनन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर के सामने आते ही मातम पसर गया है और हर किसी को इस खबर से सदमा पहुंचा है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर पॉल डैनन को साल 2024 में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वेपिंग की लत के कारण एक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। Love Island फेम एक्टर पॉल डैनन के निधन की पुष्टि उनके प्रबंधन ने गुरुवार को बयान जारी कर की है। पॉल के प्रबंधन, इंडिपेंडेंट क्रिएटिव मैनेजमेंट ने बयान में कहा-'भारी मन से, हम महज 46 की आयु में पॉल डैनन के दुखद निधन की घोषणा करते हैं।'