44 करोड़ की लागत, 9 अवॉर्ड और सुपरहिट गानों से सजी ये फिल्म बनी थी हिट

Thursday, Jul 17, 2025-12:00 PM (IST)

बॉलीुवड डेस्क: आठ साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने दर्शकों का दिल जीतकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। 44 करोड़ की लागत से बनी यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और साथ ही 9 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। आज भी यह फिल्म नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां दर्शक इसे आराम से देख सकते हैं।

फिल्म की कहानी 
कहानी झांसी के बद्रीनाथ बंसल (वरुण धवन) और कोटा की वैदेही त्रिवेदी (आलिया भट्ट) के इर्द-गिर्द घूमती है। बद्रीनाथ एक अमीर और रूढ़िवादी परिवार से आता है, जहां परिवार की सोच बहुत पारंपरिक है और लड़कियों को केवल शादी और घर संभालने तक सीमित माना जाता है। वहीं, वैदेही एक पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर और महत्वाकांक्षी लड़की है, जो एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है और अपनी आजादी को बहुत महत्व देती है। बद्रीनाथ और वैदेही की मुलाकात एक शादी समारोह में होती है, जहां बद्रीनाथ पहली नजर में वैदेही को अपना दिल दे बैठता है। वह वैदेही को प्रपोज करता है, लेकिन वह अपने करियर को प्राथमिकता देती है और शादी से मना कर देती है। बद्रीनाथ हार नहीं मानता और उसे मनाने की कोशिश करता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती पनपती है, लेकिन वैदेही की स्वतंत्र सोच बद्रीनाथ के पारंपरिक नजरिए से टकराती है।

कहानी में ट्विस्ट: शादी के दिन वैदेही का फरार होना
कहानी का एक बड़ा मोड़ तब आता है, जब शादी के दिन वैदेही बिना किसी को बताए सिंगापुर भाग जाती है। वहां वह एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही होती है, जिससे बद्रीनाथ का दिल टूट जाता है। इस घटना के बाद फिल्म का मूड काफी इमोशनल हो जाता है।

सुपरहिट गाने जो बने फिल्म की जान
फिल्म के गाने ‘आशिक सरेंडर हुआ’, ‘हमसफर’, ‘रोक ना रुके नैना’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘तम्मा तुम्मा’ खूब लोकप्रिय हुए। संगीत प्रेमियों ने इन गानों को पसंद किया और ये सभी हिट साबित हुए।

बॉक्स ऑफिस और अवॉर्ड्स 
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 44 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी। इस फिल्म ने भारत में 117.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 201.07 करोड़ रुपये रही। फिल्म ने 9 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए, जो इसकी लोकप्रियता और गुणवत्ता का प्रमाण हैं।

आज भी पसंदीदा, नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध
वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी ने इस फिल्म में कमाल की केमिस्ट्री दिखाई, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। आठ साल बाद भी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जिससे लोग घर बैठे इसे देख सकते हैं और इसके आनंद का अनुभव कर सकते हैं।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News