पंजाबी सॉन्‍गराइटर को मिली जान से मारने की धमकी: दिलजीत दोसांझ गाते हैं गीत, पुलिस ने टीचर को किया अरेस्ट

Thursday, Dec 26, 2024-03:40 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। खबर हैं कि सुपरहिट पंजाबी गानों के सॉन्‍गराइटर हरमनजीत सिंह ख्‍याला को जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं उनसे फ‍िरौती भी मांगी गई। गीतकार ने धमकी और फिरौती मांगे जाने के बाद पलिस में FIR दर्ज करवाई है, जिसके बाद एक स्‍कूल टीचर को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

हरमनजीत सिंह ख्याला ने मानसा सदर थाने में श‍िकायत दी है। इसमें कहा है कि उनसे 5 लाखये की फिरौती मांगी गई है। मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने मीडिया को बताया- 'गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को एक शिकायत मिली थी। उन्‍हें एक धमकी भरी चिट्टी मिली, जिसमें 5 लाख की फिरौती मांगी गई है। फिरौती न देने की सूरत पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। मानसा की सदर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। इसके बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है।'

PunjabKesari

गीतकार हरमनजीत सिंह ख्‍याला मानसा जिले के गांव कोटललू में श‍िक्षक के रूप में भी तैनात हैं। उनके लिखे गए अध‍िकतर गाने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गाए हैं। कई पंजाबी फिल्मों के लिए भी हरमनजीत ने गाने लिखे हैं। दिलजीत का गाना 'आर नानक पार नानक' के बोल भी हरमनजीत सिंह ख्‍याला ने ही लिखे हैं। हरमनजीत ने 'रानी तत' नाम से किताब भी लिखी है और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं। 
 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News