टोरंटो शो में माधुरी के 3 घंटे देरी से पहुंचने पर हुआ बवाल तो ऑर्गनाइजर्स ने पेश की सफाई, कहा- यह देरी हमारे नियंत्रण से बाहर थी

Thursday, Nov 06, 2025-02:29 PM (IST)

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित इन दिनों टोरंटो शो 'दिल से.. माधुरी' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपने शो के चलते दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, इस शो में माधुरी 3 घंटे देरी से पहुंचीं थीं, जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हई थी। वहीं, अब ट्रोलिंग के बाद इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने एक्ट्रेस के लेट आने पर सफाई पेश की है और किसी और पर इस गलती का ठीकरा फोड़ा है।

 


इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने अपने बयान में दावा किया है कि माधुरी दीक्षित का कार्यक्रम समय पर शुरू हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस को उनकी मैनेजमेंट टीम ने ही कॉल टाइम के बारे में गलत जानकारी दी, जिसके कारण वह इवेंट के लिए लेट हो गईं और 7.30 की जगह 10 बजे इवेंट में पहुंचीं। इसी के चलते ये सारा बवाल हुआ। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Fuaad Panchbhaya (@ak_bamboo)

 

ऑर्गनाइजर्स ने पेश की सफाई 
ऑर्गेनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 'मिसलीडिंग कमेंट्री' का जवाब देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक,  ऑर्गनाइजर्स ने कहा, 'हम सोशल मीडिया पर फैल रही गलतफहमियों को दूर करना चाहते हैं। कार्यक्रम अपने तय समय पर ही शुरू हुआ। इवेंट की शुरुआत इंडियन आइडल के सिंगर्स ने ऊर्जावान प्रस्तुति के साथ की। शो का फॉर्मेट पहले ही माधुरी दीक्षित की मैनेजमेंट टीम के साथ शेयर कर दिया गया था, जिसके मुताबिक, 8:30 बजे सवाल-जवाब सेशन और इस सेशन के बाद माधुरी दीक्षित का 60 मिनट का परफॉर्मेंस निर्धारित था। हमारी प्रोडक्शन टीम तैयार थी, लेकिन माधुरी दीक्षित की मैनेजमेंट टीम ने उन्हें कॉल टाइम को लेकर गलत जानकारी दी, जिसके कारण वह लगभग रात 10 बजे इवेंट में पहुंचीं। यह देरी पूरी तरह से हमारे नियंत्रण से बाहर थी।'


 
ऑर्गेनाइजर्स ने बैकस्टेज के हालातों के बारे में भी कहा, 'श्रेया गुप्ता जैसे कुछ बैकस्टेज मेंबर आर्टिस्ट के कॉडिनेशन में सहयोग देने की जगह प्राइवेट वीडियो रिकॉर्डिंग में व्यस्त थीं। उनकी इस गलती ने भ्रम की स्थिति और बढ़ा दी। हमने स्टेज से लेकर लाइटिंग, साउंड और ऑडियंस मैनेजमेंट जैसी सभी जरूरी जिम्मेदारियां पूरी कीं। माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस के वीडियो उनकी मौजूदगी को साफ तौर पर दर्शाते हैं, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि पहले वे इन फुटेज को देखें और फिर निष्पक्ष रूप से फैसला लें।'

क्यों हुआ था विवाद?
बता दें, 2 नवंबर को टोरंटो के ग्रेट कनाडियन कैसीनो रिजॉर्ट में माधुरी दीक्षित का शो था, जिसमें वह टाइम से पूरे 3 घंटे लेट पहुंची थी, जिस पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। फैंस का आरोप था कि एक्ट्रेस के लेट पहुंचने से उनका समय और पैसा बर्बाद हुआ।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News