महाकुंभ: दातुन के बाद अब एक और अनोखा बिजनेस, मोबाइल चार्जिंग से बस एक घंटे में 1000 रुपए की कमाई
Wednesday, Feb 12, 2025-03:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_28_293765477as.jpg)
मुंबई: 144 साल बाद आया महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन यह सिर्फ आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं बल्कि कई लोगों के लिए कमाई का बेहतरीन मौका भी है। लोग अपनी क्रिएटिव सोच और छोटे-छोटे बिजनेस आइडियाज से अच्छी कमाई कर रहे हैं।एक ऐसा बिजनेस आइडिया इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
महाकुंभ में आने वाले लोगों को कुछ पैसे देकर ऐसी सर्विस मिल जा रही है जिसकी ऐसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सख्त जरूरत होती है। जी हां, एक शख्स सिर्फ मोबाइल चार्ज करके हर घंटे 1000 रुपये कमा रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो में यह शख्स बिजली के बोर्ड के पास बैठकर एक्सटेंशन बोर्ड की मदद से एक साथ 20-25 मोबाइल चार्ज कर रहा है।वह एक फोन चार्ज करने के लिए 50 रुपए ले रहा है।
एक फोन चार्ज करने का शुल्क – 50 रुपए.
एक साथ चार्ज हो रहे फोन – 20-25.
एक घंटे की कमाई – 1000-1250 रुपए। अगर दिन में 5 घंटे यह काम किया जाए तो 5000-6000 की कमाई।
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कोई खास लागत नहीं लगती।बस कुछ एक्सटेंशन बोर्ड और बिजली का कनेक्शन चाहिए और कमाई शुरू।
इससे पहले महाकुंभ में दातुन बेचकर 4 दिन में 40 हजार रुपये कमाने वाले शख्स का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं कुछ लोग संगम में मैगनेट डालकर सिक्के इकट्ठा करके पैसे कमा रहे हैं।