पति जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कानूनी कार्रवाई करूंगी
Wednesday, Oct 29, 2025-03:01 PM (IST)
मुंबई. टीवी की फेमस एक्ट्रेस माही विज पिछले कई दिनों से अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस और उनके एक्टर पति जय भानुशाली के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। वहीं, अब इस सब अफवाहों पर आखिरकार माही विज ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और सच्चाई सबके सामने रखी है।

दरअसल, थॉट फुल पेज के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया गया था कि माही विज और जय ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी लेकिन बढ़ते विश्वास के मुद्दों पर काबू नहीं पा सके। इस पोस्ट पर माही ने रिएक्ट करते हुए लिखा,"झूठी कहानियां पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।"

एक्ट्रेस का ये कॉमेंट पढ़ने के बाद उनके फैंस को राहत की सांस मिली है कि दोनों एक साथ हैं। उनका तलाक नहीं हो रहा।

इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। बताया गया कि जुलाई-अगस्त में डिवोर्स के कागज़ात पर साइन भी हो चुके हैं और बच्चे की कस्टडी से जुड़ा फैसला भी लिया जा चुका है।
बता दें, माही विज और जय भानुशाली ने साल 2010 में शादी रचाई थी और अब उनकी शादी को करीब 15 साल हो गए हैं। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम तारा है।
