मैं किसी को डेट नहीं कर रही..क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग नाम जुड़ने पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
Saturday, Mar 22, 2025-10:40 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा का नाम इस समय भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा था। महीनों से ये अफ़वाहें फैल रही थीं कि एक्ट्रेस मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने आखिरकार इस अटकलबाज़ी पर विराम लगाते हुए अपनी बात रखी है।
उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। माहिरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा-'अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।'
सिर्फ माहिरा ही नहीं भारतीय क्रिकेटर ने भी लिंकअप की अफवाहों को खारिज करते हुए बयान जारी किया जिसमें पपाराज़ी से अनुरोध किया गया कि वे माहिरा से उनके बारे में कोई भी सवाल न पूछें। उन्होंने लिखा-'मैं पपाराज़ी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की हालांकि उन्होंने कुछ ही मिनटों में पोस्ट डिलीट कर दिया।
माहिरा के गुरुवार को एक इवेंट में शामिल होने के बाद ये रिएक्शन आए, जहां पपाराज़ी ने उनका मजाक उड़ाया और उनसे उनके पसंदीदा आईपीएल खिलाड़ी के बारे में पूछा। उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि वह इस आईपीएल सीजन में किस टीम का सपोर्ट करेंगी। माहिरा ने उनके सवाल पर कोई कमेंट नहीं किया और शरमाती रहीं जिससे डेटिंग की अटकलों को और पुश मिला।
माहिरा और सिराज इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं लेकिन डेटिंग की अफवाहें 2024 में सामने आईं जब सिराज ने कथित तौर पर माहिरा की एक तस्वीर को लाइक किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।