मैं किसी को डेट नहीं कर रही..क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग नाम जुड़ने पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Saturday, Mar 22, 2025-10:40 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा का नाम इस समय भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा था।  महीनों से ये अफ़वाहें फैल रही थीं कि एक्ट्रेस मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने आखिरकार इस अटकलबाज़ी पर विराम लगाते हुए अपनी बात रखी है।

PunjabKesari

 

उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। माहिरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा-'अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।'

PunjabKesari

सिर्फ माहिरा ही नहीं भारतीय क्रिकेटर ने भी लिंकअप की अफवाहों को खारिज करते हुए बयान जारी किया जिसमें पपाराज़ी से अनुरोध किया गया कि वे माहिरा से उनके बारे में कोई भी सवाल न पूछें। उन्होंने लिखा-'मैं पपाराज़ी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें। यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की हालांकि उन्होंने कुछ ही मिनटों में पोस्ट डिलीट कर दिया।

PunjabKesari

माहिरा के गुरुवार को एक इवेंट में शामिल होने के बाद ये रिएक्शन आए, जहां पपाराज़ी ने उनका मजाक उड़ाया और उनसे उनके पसंदीदा आईपीएल खिलाड़ी के बारे में पूछा। उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि वह इस आईपीएल सीजन में किस टीम का सपोर्ट करेंगी। माहिरा ने उनके सवाल पर कोई कमेंट नहीं किया और शरमाती रहीं जिससे डेटिंग की अटकलों को और पुश मिला।

PunjabKesari

 माहिरा और सिराज इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं लेकिन डेटिंग की अफवाहें 2024 में सामने आईं जब सिराज ने कथित तौर पर माहिरा की एक तस्वीर को लाइक किया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News