‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा बड़ा मोड़: क्या अभिरा और अरमान फिर से जुड़ पाएंगे?
Monday, Jul 14, 2025-02:07 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर दर्शकों को रोमांचक मोड़ देने जा रहा है। हाल ही में शो में अभिरा और अरमान के रिश्ते में खटास आ गई थी, लेकिन अब कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है। अभिरा ने अपने दिल की बात मानते हुए अरमान को दूसरा मौका देने का फैसला कर लिया है।
अभिरा का बड़ा फैसला
पिछले कुछ एपिसोड्स में दिखाया गया कि कैसे अभिरा और अरमान के बीच गलतफहमियों और पारिवारिक दबावों की वजह से दूरियां आ गईं थीं। हालांकि, अभिरा ने अब अपने रिश्ते को फिर से एक मौका देने का मन बना लिया है। वह इस रिश्ते को खत्म करने से पहले अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना चाहती है।
क्या अरमान भी देगा अभिरा को मौका?
जहां अभिरा अपने दिल की आवाज सुन रही है, वहीं अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अरमान भी अभिरा को दूसरा मौका देगा? अरमान के मन में अभी भी अभिरा के लिए भावनाएं हैं, लेकिन उसके ऊपर परिवार और समाज का दबाव भी बना हुआ है।
परिवार की भूमिका अहम
कहानी में बिरला और पोद्दार परिवारों का भी अहम रोल है। दोनों परिवारों की आपसी खींचतान और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर टकराव इस रिश्ते को और भी जटिल बना देता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिरा और अरमान अपने रिश्ते को बचा पाएंगे या फिर कोई नई चुनौती उनका इंतजार कर रही है।
आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा खास?
सूत्रों के मुताबिक, आगामी एपिसोड्स में अरमान और अभिरा के बीच भावनात्मक टकराव देखने को मिलेगा। एक तरफ अभिरा अपने दिल की बात कहेगी, वहीं अरमान के लिए यह फैसला करना आसान नहीं होगा कि वो अपने परिवार का साथ दे या अपने प्यार का।