रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ 30 साल का रैपर, कुछ ही घंटों में हो गया रिहा
Thursday, Sep 11, 2025-09:42 AM (IST)

मुंबई: मलयालम रैपर हिरन दास मुरली उर्फ वेदन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। खबर है कि उन्हें रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस मामले में उन्हें केरल हाईकोर्ट से पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है। ऐसे में अरेस्ट करना सिर्फ एक औपचारिकता थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेदन उसी शाम को ही पुलिस स्टेशन से बाहर आ गए। उन्होंने शादी का झूठा वादा करके रेप के आरोप वाले मामले में अग्रिम जमानत हासिल कर ली थी।
मलयालम रैपर हिरन दास मुरली उर्फ वेदन को 27 अगस्त 2025 को केरल हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी। निर्देश दिया कि मंगलवार से दो दिनों के लिए जांच टीम के सामने पेश होना है। 5 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें मंगलवार को छोड़ दिया गया और बुधवार को फिर से पेश होने को कहा गया।
बुधवार को पूछताछ के दौरान ही उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। गिरफ्तारी दर्ज करने के बाद पुलिस वेदन को मेडिकल जांच के लिए लेकर गई और फिर वापस थाने लाकर उन्हें रिहा कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि वेदन ने साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। समय के साथ रिश्ता गहरा हो गया। वेदन ने शादी का वादा किया और 2021 से 2023 के बीच कोझिकोड, कोच्ची और अन्य जगहों पर फिजिकल रिलेशन बनाया। शिकायतकर्ता ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि वेदन ने इसी तरह अन्य युवतियों को भी धोखा दिया है हालांकि अदालत ने कहा कि प्रत्येक मामले को स्वतंत्र रूप से देखा जाना चाहिए। वेदन के वकील ने तर्क दिया कि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से बना है। एक फैन के रूप में उनसे संपर्क किया और फिर ये रिश्ता सुरू किया।