मल्लिका शेरावत ने की फिल्ममेकर महेश भट्ट की तारीफ, कहा-उनके सेट पर लड़कियां बहुत सुरक्षित होती हैं

Friday, Oct 11, 2024-11:47 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। वो जल्द ही राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगी। इससे पहले वो फिल्म की प्रमोशन में जगह-जगह इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। हाल ही में मल्लिका ने एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं उनके सेट पर काफी सुरक्षित महसूस करती हैं।  

 

PunjabKesari


इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने महेश भट्ट की तारीफ करते हुए कहा, "मैं अपने जीवन में कुछ शानदार आदमियों से मिली हूं। उन्होंने मुझे वो महिला बनने में मदद की है जो मैं हूं। महेश भट्ट साहब ने मुझे पंख दिए हैं। मुझे पितृसत्तात्मक बेड़ियों से बाहर निकालने में उनका बड़ा योगदान है। जब मैं उनके साथ मर्डर में काम कर रही थी, हम चीजों को लेकर लंबी बातचीत करते थे, और चीजों को लेकर उनके विचारों के बारे में जानते थे, यहां तक कि उनके घर की महिलाएं भी काफी प्रगतिशील हैं। क्योंकि भट्ट साहब एक प्रगतिशील व्यक्ति हैं, उससे मेरे अंदर काफी बदलाव आया।"

 

PunjabKesari


मल्लिका ने आगे बताया कि उन्हें मर्डर के सेट पर हमेशा सुरक्षित महसूस हुआ। उन्होंने कहा, "उनके सेट पर सभी लड़कियां बहुत सुरक्षित होती हैं। मर्डर में बोल्ड सीन करने के बाद भी मुझे वहां सुरक्षित महसूस होता था।" 

मल्लिका ने कहा कि किसी को भी बोल्ड सीन्स करते वक्त असहजता महसूस होगी क्योंकि वहां पर बहुत सारे लोग होते हैं। लेकिन महेश भट्ट और इमरान हाशमी ने मुझे बहुत सहज महसूस करवाया।

मल्लिका शेरावत के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद, उन्हें साल 2004 में फिल्म मर्डर में देखा गया। फिर मल्लिका साल 2006 में फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स में नजर आई थीं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News