अनोखा बस बोर्डिंग जुगाड़: चलती बस में साइकिल के सहारे चढ़ा पूरा का पूरा परिवार

Wednesday, Mar 26, 2025-03:09 PM (IST)

मुंबई: इंडियन्स अपने जुगाड़ के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब इंटरनेट पर एक बार फिर से भारतीयों के जुगाड़ का अनोखा नमूना देखने को मिला है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति साइकिल की मदद से चलती बस में चढ़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बस स्टॉप पर खड़ी बस में चढ़ने के लिए सामान्य तरीके की बजाय अपनी साइकिल का इस्तेमाल कर रहा है जैसे ही बस चलती है, वह अपनी साइकिल को सहारे के रूप में इस्तेमाल करते हुए तेजी से बच्चे और महिला को चढ़ा देता है और सफर जारी रखता है।

 

 

 

यह नजारा देखने में जितना मजेदार है, उतना ही खतरनाक भी है। शख्स साइकिल को सीधे बस के गेट तक ले जाता है और बच्चे को अपने कंधे से सीधा बस के अंदर उतार देता है। इसी बीच महिला भी बिना पैर जमीन पर रखे तुरंत साइकिल से उतरकर बस में चढ़ जाती है। भले ही यह जुगाड़ देखने में शानदार लगे, लेकिन यह काफी जोखिम भरा भी है। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, चलती बस या किसी अन्य वाहन में इस तरह चढ़ना जानलेवा हो सकता है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News