5 नहीं 50 लाख दिया जाए...लड़के का भयंकर देसी जुगाड़, पलंग को बना दिया सड़क पर दौड़ने वाली कार

Wednesday, Apr 02, 2025-03:42 PM (IST)

मुंबई: हमारे देश के लोग जुगाड़ करके किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन बना लेते हैं। फिर किसी काम में अगर ज्यादा पैसे या ज्यादा समय लग रहा है तो भी लोग जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर जुगाड़ वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने लग जाएंगे कि आखिर ये हुआ कैसा और लोगों के दिमाग में ऐसे आइडिया कहां से आते हैं? ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने पलंग (Bed) को 4 व्हीलर गाड़ी में तब्दील कर दिया है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nabab Sk (@noyabsk53)

इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैॊ जिसमें एक शख्स ने पलंग को कार में बदल दिया है। इस अनोखे आविष्कार में उसने जो किया वो देखकर हर कोई हैरान है। शख्स ने कार के पहिए, मोटर, स्टेयरिंग को पलंग की बॉडी में फिट कर दिया है. इतना ही नहीं पलंग के बीच में ड्राइवर सीट के लिए भी जगह छोड़ी गई है। इस अनोखी गाड़ी पर सवार होकर शख्स इसे सड़क पर दौड़ा रहा है।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने लिखा- इस कारीगर को हम 5 लाख नहीं 50 लाख देंगे। एक ने लिखा-इस काम के लिए भारत रत्न से आपको नवाजा जाएगा एक दिन। 🙏🤣
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News