रश्मिका मंदाना के इस हिट गाने पर शख्स ने लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस स्टेप्स ने लूट ली महफिल
Wednesday, Feb 07, 2024-07:00 PM (IST)
मुंबई: आज के समय में हर दूसरा इंसान रील बनाता नजर आता है। सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो, भारतीय रेल और रेलवे प्लेटफॉर्म से जुड़े ऐसे तमाम वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग जमकर थिरकते नजर आते हैं।
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक 'अंकल' रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर गजब का डांस करते हुए ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो में शख्स का अतरंगी डांस देखकर लोग कह रहे हैं भैया ये डांस तो सच में जरा हटके है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में पेंट-शर्ट पहने एक शख्स चश्मा लगाए बड़े ही मस्त तरीके से रेलवे प्लेटफॉर्म पर रश्मिका मंदाना का हिट सॉन्ग 'सामी सामी...पर अपना दमदार डांस दिखा रहा है।
Popcorn when heated pic.twitter.com/lo7hxI9mVo
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) February 4, 2024