रतन टाटा को भगवान का दर्जा:शख्स ने सीने पर छपवा ली बिजनेसमैन की तस्वीर, वीडियो वायरल
Monday, Oct 14, 2024-05:29 PM (IST)
मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। 9 अक्टूबर को उनका निधन हो गया।रतन टाटा के निधन से पूरा देश दुखी हुआ. हर कोई उनकी महानता और परोपकारिता को याद कर उन्हें नमन कर रहा है। एक शख्स ने रतन टाटा की याद में अपने सीने पर उनका टैटू बनवा लिया है। टैटू बनवाते हुए रतन टाटा का गुणगान कर रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शख्स बताता है कि उसके एक दोस्त को कुछ साल पहले कैंसर हो गया था, जिसके इलाज के लिए उन्होंने कई बड़े हॉस्पिटल का चक्कर लगाया, लेकिन हर जगह इलाज बहुत महंगा था, फिर उन्हें टाटा ट्रस्ट के बारे में पता चला जहां पूरा इलाज फ्री में हो जाएगा, तब उन्होंने अपने दोस्त को एडमिट करवाया।रतन टाटा का टैटू बनवाते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है।