अजगर के ऊपर बैठकर खेल रहा था शख्स, Video देख लोगों का छूटा पसीना
Saturday, Nov 16, 2024-04:51 PM (IST)
मुंबई: बहुत से लोगों को अपने घरों में पालतू जानवरों को पालने का शौक होता है। कोई अपने लिए क्यूट सा पप्पी पालता है तो कोई प्यारी सी कैट तो कोई खरगोश या तोता भी पालता है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी को सांप पालने का शौक है वो भी कोई छोटा-मोटा नहीं सांप नहीं बल्कि सांपों का बाप अजगर।जी, हां एक शख्स ने अजगर को अपना साथी बना लिया है और हमेशा उसके साथ ही रहता है। इस शख्स ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज अपने इस विशालकाय साथी के साथ पोस्ट किए हुए हैं। हाल ही में शख्स का अजगर के साथ खेलते का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में एक शख्स अजगर के ऊपर पैर रख कर बैठा है और बड़े ही मजे से उसके शरीर पर थपथपा रहा है। फिर वह इस विशालकाय अजगर के मुंह के पास अपना हाथ ले जाता है और उसे प्यार से सहलाता है।इस नजारे को देखने वालों के होश उड़े हुए हैं। इस शख्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजगर के साथ ढेरों वीडियोज शेयर किए हुए है। किसी में ये अजगर के ऊपर सिर रख कर सोया हुआ है तो किसी में उसके साथ खेल रहा है।