इंडिगो एयरवेज है या रेलवे...ट्रेन-बस की तरह फ्लाइट में चाय देते शख्स को देख लोगों ने ली मौज

Tuesday, Dec 24, 2024-03:33 PM (IST)


मुंबई: चाय ले लो, गर्मा-गर्म चाय ले लो....ऐसी आवाजें आपने कई बार किसी ट्रेन या बस में जरूर सुनी होगी। क्सर खिड़की के बाहर से चाय बेचते हुए दुकानदार आपने देखे होंगे। कई बार चाय बेचने वाले ये लोग बेधड़क ट्रेन या बस में चढ़ भी जाते हैं लेकिन ऐसे लोग फ्लाइट में कभी नजर नहीं आतेय़इसका पहला कारण तो ये है कि फ्लाइट में एक बार चढ़ गए तो उतरना मुश्किल है।दूसरा कारण ये है कि फ्लाइट की विंडो के बाहर दौड़ते हुए चाय बेचना नामुमकिन है। आखिरी और सबसे जरूरी कारण ये है कि फ्लाइट में ऐसी चीजें ले जाना अलाउ ही नहीं है लेकिन एक वायरल वीडियो आपकी ये सोच बदल देगा क्योंकि इस वीडियो में एक व्यक्ति खुलेआम गर्मागर्म चाय बांट रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Indianchai Wala (@indian_chai_wala)

इंडियन चाय वाला नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स फ्लाइट में ही चाय बांटते हुए दिख रहा है। इस शख्स के हाथ में एक थरमस है जिसमें से धुआं उठता दिख रहा है,जो ये जाहिर कर रहा है कि थरमस में जो भी लिक्विड है वो बहुत गर्म है जिसे वो एक-एक कर लोगों को डिस्पोजेबल ग्लास में भरकर दे रहा है।उसके इस तरह चाय बांटने पर लोग हंस भी रहे हैं और चाय भी लेते जा रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News