कान में लेडीज वाले झुमके पहन बाइक चलाते दिखे अंकल, वायरल Video देख यूजर्स ने लिए मजे
Tuesday, Aug 26, 2025-03:55 PM (IST)

मुंबई: इंटरनेट वो जगह है जहां कब, क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आजकल किसी के लिए भी वायरल होना इतना आसान हो गया है कि बस एक वीडियो बनाइए और सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिए। बस इतना करते ही आपका वीडियो लोगों की नज़रों में आ जाता है। वहीं हम बात करें भारत की सड़कों की तो यहां की सड़कें किसी कॉमेडी फिल्म से कम नहीं हैं। एक बार आप किसी भी रास्ते पर निकलकर तो देखिए आपका भरपूर मनोरंजन होगा।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल को कानों में झुमके पहनकर बाइक चलाते हुए देखा गया है जिसे देखकर रोड पर चल रहे लोगों ने खूब मज़े लिए। वायरल हो रहा ये वीडियो तमिलनाडु की एक सड़क का है जहां ट्रैफिक के बीच एक शख्स अंकल का वीडियो बना लेता है। जब तक कैमरा दूर होता है ऐसा लगता है कि सब नॉर्मल है लेकिन, जैसे ही शख्स जूम-इन करता है तो नज़र सीधे अंकल के कानों पर पड़ती है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकल ने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं. सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट में बाइक चला रहे इस शख्स का हुलिया जाम में फंसे लोगों का ध्यान खींच लेता है। आप देखेंगे कि अंकल ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है जिससे ये समझ में आ रहा है कि शख्स जानबूझकर लोगों को दिखाना चाहता है कि उसने झुमके पहने हुए हैं।