बिकिनी पहन कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई मंदिरा बेदी, देखें हॉट तस्वीर
Saturday, Jul 07, 2018-01:27 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने हाल ही में इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिकिनी पहने बेहद हॉट लग रही है। इस तस्वीर के साथ मंदिरा ने कैप्शन दिया है-Chillin like a villain, on a shoot day! 😎 Yup.. that’s what work looks like today and that’s what I’m wearing to work!! 🤪 @roxyindia 👙 @nehachugh24। इससे पहले भी मंदिरा की एेसी हॉट तस्वीरें इंस्टा पर काफी तहलका मचाती है।
खास बात ये है कि 46 साल की उम्र में भी मंदिरा 30 साल की दिख रही हैं। कभी रेत पर तो कभी पानी में मंदिरा हर अंदाज में बेहद हॉट एंड बोल्ड नजर आती हैं। मंदिरा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं मंदिरा का टीवी करियर भी काफी लंबा है। वो टीवी के रियलिटी शो में बतौर होस्ट भी हिस्सा लिया है।