85 की उम्र में मनोज वाजपेयी के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Sunday, Oct 03, 2021-12:32 PM (IST)

मुंबई. बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का निधन हो गया है। मनोज बाजपेयी के पिता ने 85 की उम्र में रविवार की सुबह दिल्ली के हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली।  वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मनोज बाजपेयी के करीबी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उनके निधन की सूचना मिलते ही मनोज बाजपेयी के पैतृक गांव गौनाहा प्रखंड के बेलवा में मातम पसर गया है। गांव के लोगों का कहना है कि वे काफी दयालु एवं गरीबों के मददगार थे।
PunjabKesari
मनोज बाजपेयी को अपने पिता से  से गहरा लगाव था। बीते महीने ही जब मनोज बाजपेयी को पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। पिता के बीमार होने की सूचना मिलने पर केरल में अपने फिल्म की शूटिंग में व्यस्त मनोज दिल्ली पहुंच गए थे।

PunjabKesari

बता दें कि मनोज बाजपेयी के छोटे भाई सुजीत बाजपेयीएक माह से  पिता  के देखरेख में दिल्ली में थे। सुजीत बाजपेयी भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। दिवंगत के तीन पुत्र हैं।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News