पहले ऑस्कर विनर प्रचारक मार्विन लेवी का निधन, 96 की आयु में ली अंतिम सांस

Wednesday, Apr 09, 2025-01:00 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि हाॅलीवुड  के जाने-माने प्रचारक मार्विन लेवी का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने लगभग पांच दशकों तक फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम किया। इसके साथ ही कई ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बने हैं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

PunjabKesari

मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर मार्विन लेवी को याद किया है। पोस्ट में लिखा-'मार्विन ने फिल्म प्रचार की दिशा और धार को बदल दिया। उन्होंने स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे महान निर्देशक की फिल्मों को एक नई ऊंचाई दी।'

PunjabKesari

स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी एक बयान जारी कर मार्विन लेवी को याद किया और कहा-'मार्विन सिर्फ एक प्रचारक नहीं, बल्कि मेरे लिए एक ट्रस्ट करने वाले गाइड और दोस्त थे। वह अपने काम में मास्टर थे और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Academy (@theacademy)

मार्विन लेवी को साल 2018 में ऑस्कर का गवर्नर्स अवॉर्ड दिया गया था। वे इस अवार्ड को पाने वाले पहले प्रचारक थे। यह उपलब्धि उन्हें फिल्म प्रचार की दुनिया में उनके अनकंडीशनल कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए मिली थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News