13 साल की उम्र में हुई थीं किडनैप फिल्म 'आशिकी' के एक्टर की ग्लैमरस बेटी

Saturday, Apr 01, 2017-01:17 PM (IST)

मुंबई: 1990 में रिलीज सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी' के जरिए लाइमलाइट में आए एक्टर दीपक तिजोरी को उनकी पत्नी शिवानी तनेजा ने घर से बाहर निकाल दिया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवानी को शक है कि दीपक का उनकी योगा टीचर के साथ अफेयर चल रहा है। बता दें, 28 अगस्त, 1961 में जन्मे 55 वर्षीय दीपक एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन में अपना हाथ आजमा चुके हैं। 

 म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी' के जरिए लाइमलाइट में आए एक्टर दीपक तिजोरी एक्टिंग के साथ उन्होंने प्रोडक्शन और डायरैक्शन में भी हाथ आजमाया है। 

आपको बता दें कि दीपक तिवारी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रैंड शिवानी तनेजा से शादी की थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं। बेटी समारा लगभग 20 साल की हैं। यह बात बहुत कम लाग जानते है कि समारा 13 साल की उम्र में किडनैप हुई थीं। दीपक तिजोरी अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं। न ही वे मीडिया से फैमिली की बातें करते हैं और न ही इवेंट्स में फैमिली संग पहुंचते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News