NYC के टाइम्स स्क्वायर तक पहुंचा मेगा पावर स्टार राम चरण का फैनडम
Thursday, Mar 17, 2022-05:53 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ मेगा स्टार राम चरण का हाव-भाव, स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज, एक्टिंग चॉप्स, फैंडिक्स का जलवा देश में नहीं बल्कि विदेश में भी देखने मिल रहा है, यहां तक की वजह हाल के समय में इंटरनेशनल सेंसेशन बनकर सामने आये हैं। इस तरह से हमारे होम ग्रोन आइकोनिक स्टार को NYC के टाइम्स स्क्वायर पर देखना किसी के लिए भी हैरानी की बात नहीं है।
मैन ऑफ द मास के नाम से मशहूर, #SeethaRamarajuCharan वीडियो को टाइम्स स्क्वायर पर पूरी कटक और वैभव के साथ डिस्प्ले किया गया है।
बता दें कि 25 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म RRR का प्रमोशन उसकी टीम द्वारा पूरे जोरोशोरों से किया जा रहा है। ऐसे में देश में मौजूद फैंस से लेकर दुनिया भर के फैंस तक, राम ने हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है और यह मेनिया ऐसे ही बना रहने वाला है!